दान राशि देने के लिए सम्पर्क करें -
29 जुलाई 2024 दतिया दैनिक भास्कर
29 जुलाई 2024 दतिया पत्रिका
29 जुलाई 2024 दतिया दैनिक जागरण
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क / बुद्ध विहार इन्दरगढ चुनाव 2024
साथियों......... डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क / बुद्ध विहार मैंन बाजार इंदरगढ़ की पंजीकृत संस्थान डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति सर्व जाटव समाज कल्याण संस्थान के वैधानिक वोटिंग द्वारा चुनाव के संबंध में आम बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर इंदरगढ़ के जाटव समुदाय एवं आसपास के गांव के लोगों को आमंत्रित किया जाता है। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा होना है -
1. सदस्यता अभियान
2. चुनाव प्रक्रिया का खाखा तैयार
3. अधिकारियों की नियुक्ति
4. संपूर्ण चुनाव को संपन्न कराना
केबल इन सभी बिंदु पर ही चर्चा की जाएगी।
शीघ्र से शीघ्र संस्था का चुनाव हो इस संबंध में भारी संख्या में लोग उपस्थित हों जिससे चुनाव संपन्न कराया जा सके और पार्क का विकास कार्य चालू हो सके।
माटिंग की तारीख एवं समय की घोषणा शीघ्र की जावेगी.
आदेशानुसार
श्रीराम जाटव , अध्यक्ष
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति सर्व जाटव समाज कल्याण संस्थान
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क / बुद्ध विहार इंदरगढ़ जिला दतिया म.प्र.
धूमधाम से संपन्न हुआ वर्षावास धम्म देशना उपदेश कार्यक्रम
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क बुद्ध विहार मैंन बाजार इन्दरगढ कल दिनांक 28 सितम्बर 2023 को वर्षावास कार्मेंयक्रम का हुआ समापन, डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क बुद्ध विहार में 5 जुलाई 2023 से लगातार बौद्ध धम्म कार्यक्रम चल रहा था जिसमें धर्मगुरु पूज्य भिक्षु धम्मप्रिय के द्वारा धम्म देशना एवं बौद्ध धम्म से संबंधित उपदेश उपासक एवं उपासिकयों को सुनाये जाते थे, जिसका समापन कल बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसमे सर्व प्रथम जगह जगह से आये पूज्य भिक्षुयों के द्वारा भगवान तथागत बुद्ध और बाबा साहेब अम्बेडकर पर पुष्प चढ़ाकर सभी उपासकों के समक्ष मंगल पाठ किया गया, कार्यक्रम में पूज्य धर्मगुरुओं को सभी उपस्थित उपासकों एवं उपासिकाओं के द्वारा चीवर दान एवं दान दिया किया गया तथा आशीर्वाद लिया, कार्यक्रम में समापन के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे नगर के सभी जाटव समाज एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोंग से संचालित हुआ जो रात लगभग 9 बजे तक चलता रहा जिसमें लगभग 1500 लोगों के आने की पुष्टि टीम के द्वारा की गयी। हरनारायण शिक्षक , जगदीश शिक्षक आदि लोगों ने इस खुशी के अबसर पर ढोलक और झींका बजकर गाना गाये , पूरे कार्यक्रम में सबसे अधिक मेहनत हरदयाल जाटव पूर्व सरपंच ने की जिसके लिए टीम संयोजक ने उनके इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम में समापन के दौरान टीम के द्वारा कहा गया की जो भी दानदाता दान स्वरूप कुछ देना चाहता है तो संयोजक टीम के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद बौद्ध जी से संपर्क कर दान दे सकता है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद बौद्ध संयोजक , श्रीमती प्रेमाबाई बौद्ध , श्रीमती सुजाता बौद्ध , सुजीत बौद्ध, श्रीमती दयावती सागर , शिवचरण जाटव शिक्षक , हरनारायण जाटव शिक्षक, हरिमोहन शिक्षक, कप्तान शिक्षक , राजेश कुमार जाटव पूर्व सचिब अम्बेडकर पार्क, डॉ. संतोष कुमार जाटव पूर्व उपाध्यक्ष अम्बेडकर पार्क, एडवोकेट राहुल राजौरिया, डॉ मनीष भारतीय , हरदयाल जाटव पूर्व सरपंच , जगदीश ठेकेदार, रामसिंह कक्का पूर्व सदस्य अम्बेडकर पार्क , मनोज जाटव बक्शा बाले , अमित कैन , राजू इटोरिया , रामनारायण शिक्षक , बलराम इटोरिया, दिनेश सर , परमशुख दादा , देवलाल जाटव ठेकेदार आदि लोग उपस्थित रहे I
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131 जयंती वर्ष 2022 के कार्यक्रम के फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गया है . आज्ञा से प्रभारी सचिव- विजय कुमार जाटव
आप सभी को सूचित किया जाता है कि अब से डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क इंदरगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस सिक्योरिटी रीजन की वजह से अब www.ambedkarpark.in हो गया है. अब से वेबसाइट और अधिक सुरक्षित एवं तेज हो गई है।
प्रभारी सचिव - विजय कुमार जाटव
सभी को सूचित किया जाता है कि कल दोपहर 12 के बाद बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती वर्ष २०२२ का आय व्यय मय बिलों के जारी किया जायेगा . आज्ञा से प्रभारी सचिव विजय कुमार जाटव
पार्क एवं समिति में किसी पद पर न होने के बाबजूद किये गया कार्य के लिए राहुल राजौरिया सामाजिक कार्यकर्ता को बहुत बहुत साधुवाद, अब से इस वेबसाइट का सञ्चालन समिति के सह सचिव विजय कुमार जाटव जी द्वारा किया जावेगा. आज्ञा से कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीराम जाटव
नगर के मेन बाजार में स्थित पंजीकृत डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क संचालित समिति का चुनाव कार्यक्रम महीने भर चला और 2 जनवरी 2022 को निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के शपथ के बाद चुनाव कार्यक्रम समाप्त हुआ। चुनाव में नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 थी जिसमें 4 पदों के लिए प्रत्याशियों से फॉर्म मांगे गए थे उनमें किसी भी पद के लिए कोई भी व्यक्ति प्रतिद्वंदी बनकर नहीं उतरा इसलिए चुनाव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाटव रि. शिक्षक, उपाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार जाटव, सचिव शंभूदयाल चसोलिया, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार जाटव, सह सचिव एडवोकेट विजय कुमार जाटव, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रभान सिंह जाटव एवं धर्मेंद्र मौर्य को चुना गया। यह गठित कार्यकारिणी समिति के वर्तमान अध्यक्ष जो चुनाव अधिकारी थे उनके द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए थे उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर गोपनीयता की शपथ दिलाई और सभी निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्यों को ढेर सारी बधाइयां दी इस मौके पर समाज के लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।